आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में कर्नाटक में चुनाव का बिगुल बज गया है. दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि देश में ये कांग्रेस का इकलौता किला है, जिसे बचाने के लिए राहुल गांधी मंदिर-मंदिर जा रहे हैं, तो कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया अलग झंडा और लिंगायत को अलग धर्म बनाने का दांव खेल रहे हैं. कांग्रेस के साथ ही कर्नाटक में चुनाव आयोग की भी परीक्षा है, जिसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही चुनाव तारीखों का एलान बीजेपी और कांग्रेस की सोशल मीडिया के नेताओं ने ट्विटर पर कर दिया. क्या कर्नाटक में जाति और धर्म ही चुनावी मुद्दा होगा? क्या कर्नाटक में चुनाव आयोग की साख की परीक्षा भी होगी, आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस.