लाश को पैरों से रौंदते हुए जा रहा था आदमी, रो रही थी इंसानियत

2018-03-27 1

raebareli man bring deadboy and handle it very badly

रायबरेली शहर में रविवार को सड़क पर जा रहे एक रिक्शे को देख लोग सन्न रह गए। इस रिक्शे के पाएदान पर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे दो लावारिस शव रखे थे और सफाई कर्मचारी शवों पर ही पैर रखे बैठा था। किसी राहगीर ने इसकी फोटो खींच सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद एसपी ने सीओ सदर को मामले की जांच सौंपी है। मामला रायबरेली डीह मार्ग पर पोस्टमार्टम हाउस का है। रविवार को रिक्शे पर दो लावारिस शवों को पायदान पर रख एक सफाई कर्मी पोस्टमार्टम हाउस ले जा रहा था। वह शवों पर ही पैर रख रिक्शे पर शवों को लादकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाना गलत नहीं है। मगर इस तरह से उस पर पैर रखकर बैठना अमानवीय है। सीओ सदर को प्रकरण की जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires