Mamata Banerjee का Third Front, Sharad Pawar, Sanjay Raut, Misha Bharti समेत कई नेताओं से की मुलाकात

2018-03-27 114

West Bengal Chief Minister and Trinamool supremo Mamta Banerjee has been preparing for the 2019 Lok Sabha elections. Mamta Banerjee has camped in Delhi to build a non-Congress, non-BJP front. Mamata Banerjee has started preparing for the Third Front. During this, Mamata Banerjee met many leaders including Sanjay Raut, Misa Bharti and Sharad Pawar.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है । ममता बनर्जी ने गैर-कांग्रेसी, गैर-बीजेपी मोर्चा बनाने के लिए दिल्ली में डेरा डाल लिया हैं । ममता बनर्जी ने थर्ड फ्रंट बनाने की तैयारी शुरु कर दी है । ममता बनर्जी ने इस दौरान संजय राउत, मीसा भारती और शरद पवार समेत कई नेताओं से मुलाकात की ।