Steve Smith Ball tempering: Fanie de Villiers tipped off TV crew about ball tampering वनइंडिया हिंदी

2018-03-27 29

Fanie de Villiers, the retired South African fast bowler doing commentary during the match for one of the broadcasters. During a radio interview, de Villiers revealed how he instructed TV camera operators to keep their lenses trained on the Australians for ball tampering on Saturday, having suspected that they were upto something suspicious.

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज फैनी डि विलियर्स का मानना है कि न्यू लैंड्स टेस्ट में कैमरे पर पकड़े जाने से पहले भी ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉल टैंपरिंग कर रही होगी। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में पहले भी गेंद से छेड़छाड़ करती रही है। डि विलियर्स ने आरएसएन रेडियो से कहा, 'मैंने पहले भी कहा है कि अगर वे 26वें, 27वें 28वें ओवर में गेंद को रिवर्स स्विंग करवा रहे हैं तो इसमें जरूर कुछ गड़बड़ है।'