Former India captain Sourav Ganguly slammed Australian cricket team's "win at all cost" attitude and said that the ball tampering plot hatched by Steven Smith and his players in the Test against South Africa was an act of sheer stupidity.
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के हर कीमत पर जीतने के रवैये की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ और उनके खिलाड़ियों की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में गेंद छेड़छाड़ की योजना पूर्ण तौर पर मूर्खतापूर्ण थी. गांगुली ने कहा, ‘स्टीव स्मिथ को गेंद से छेड़छाड़ की जरूरत नहीं थी. मुझे लगता है कि स्मिथ या डेविड वॉर्नर या बेनक्रॉफ्ट ने जो कुछ किया, वह पूर्ण रूप से बेवकूफाना था.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि स्मिथ कुछ भूल गए. पिछली बार जब वह भारत में थे तो उन्होंने कहा था कि उन्हें ब्रेन फेड हो गया था और यह घटना भी यही कहने के लिए थी. लेकिन इस घटना के बाद मुझे लगता है कि उन्हें सचमुच ब्रेन फेड हो गया था.