प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना बेहद जरूरी है । और आज का सवाल आप सबसे जुड़ा है । आपकी बात, आपके साथ होने वाले अन्याय और जुल्म को लेकर सत्ता की चूल हिलाने वाले पत्रकार इन दिनों बेमौत मारे जा रहे हैं । स्थानीय गुंडे, नौकरशाह, पुलिसवाले हर कोई पत्रकार के पीछे पड़ा है । पिछले 24 घंटे में दो बड़ी वारदात सामने आई है । मध्य प्रदेश में एक पत्रकार को बीच चौराहे पर ट्रक से कुचलकर मार डाला गया । बिहार के आरा में दो पत्रकारों को स्कार्पियो से कुचल दिया गया । दिल्ली में महिला पत्रकार से पुलिसवाले ने ही छेड़खानी की । कैमरे छीन लिए । कैमरे तोड़ दिए । असम में एक पत्रकार को पुलिसवालों ने लहू-लुहान कर दिया । कुल मिलाकर पूरे देश में एक ऐसा माहौल बना हुआ है जिसमें मैसेंजर को मार डालने की होड़ सी मची है । लेकिन सवाल ये है कि पत्रकार ही हर किसी के निशाने पर क्यों है ?