पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिन के दौरे पर पहुंची दिल्ली

2018-03-26 1

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को चार दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंची हैं। ((VIS)) इस दौरान वो फेडरल फ्रंट की अगुवाई कर रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मिलेंगी और तीसरे मोर्चे की संभावनाओं पर बात करेंगी। शरद पवार ने फेडरल फ्रंट की बैठक बुलायी है। कल यानी मंगलवार को उन्होंने डिनर पार्टी दी है जिसमें उन नेताओं के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं जो सोनिया गांधी की डिनर पार्टी में नहीं आए थे। वहीं, ममता बनर्जी दिल्ली में दौरान तेलगुदेशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से भी मिलेंगी, साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से बातचीत करेंगी। ममता बनर्जी एक बड़े क्षेत्रीय दल की नेता हैं और इस नाते वो विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं। ममता बनर्जी दिल्ली में जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव से भी मुलाकात करेंगी। हालांकि इस दौरान ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात नहीं करेंगी। दरअसल, तमाम क्षेत्रीय दल गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी तीसरा मोर्चा बनाने की संभावना तलाश रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस के चीफ के चंद्रशेखर राव ने कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। इसके बाद, गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में एसपी उम्मीदवार की जीत पर ममता बनर्जी ने अखिलेश के साथ ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती को शुभकामनाएं दी थी।

Videos similaires