A video revealed corruption by traffic police in Moradabad
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक वायरल वीडियो ने ट्रैफिक पुलिस के काले कारनामे को उजागर कर हड़कंप मचा दिया है। यह वीडियो एक जागरूक वाहन धारक द्वारा उस समय बनाया गया जब वह अपना चालान भुगतने के लिए एसपी ट्रैफिक कार्यालय पहुंचा और वहां पर उससे चालान से कई गुना पैसा वसूला गया जबकि उसे कोई रसीद भी नहीं दी गई। वायरल वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि कार्यालय का सिपाही पांच-पांच सौ के नोट लेने के बाद दो सौ वापस करता भी साफ दिखाई दे रहा है। जब इस बाबत ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों से उनका पक्ष जानना चाहा तो वो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए।