Facebook Data Leak case में BJP को घेरकर में खुद फंसी Congress । वनइंडिया हिंदी

2018-03-26 20

Facebook data leak dispute is increasing day by day. Both the BJP and the Congress are continuously engulfing each other to leak data. Since Rahul Gandhi has targeted Narendra Modi in the data leak case, since then he himself seems to be falling in the midst of his allegations. BJP has now reversed the Congress in the data leak case.

फेसबुक डेटा लीक का विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। डेटा लीक करने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे को लगातार घेर रही है । जब से राहुल गांधी ने डेटा लीक मामले में नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है तब से वो खुद ही अपने आरोपों के बीच घिरते नजर आ रहे है। बीजेपी ने डेटा लीक मामले में अब कांग्रेस पर पलटवाल किया है ।