Mukesh Ambani Anil Ambani के बीच कम नहीं हुई दूरियां, भतीजे की सगाई में नहीं आए नजर । वनइंडिया हिंदी

2018-03-26 176

Mukesh Ambani's son, Akash Ambani and Russel Mehta's daughter Shloka Mehta set to get married. Pre- engagement ceremonies of both were completed in Goa. During this entire family of Akash and Shloka were together. But Mukesh Ambani's younger brother Anil Ambani was not seen during this time. From what it looks, the distances between Mukesh Ambani and Anil Ambani have not yet been reduced.

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की शादी तय हो गई है। दोनों की प्री इंगेजमेंट सेरेमनी गोवा में संपन्न हुई । इस दौरान आकाश और श्लोका का पूरा परिवार साथ था । लेकिन मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी इस दौरान नजर नहीं आए । जिसे देखने से ऐसा लगता है मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच दूरियां अभी भी कम नहीं हुई है।