Mukesh Ambani बेटे Akash Ambani & बहू Shloka Mehta के साथ पहुंचे Siddhivinayak temple।वनइंडिया हिंदी

2018-03-26 5

Mukesh Ambani was seen in Goa along with his entire family. Where everyone in the pre-engagement shoot of Akash and Shloka joined. It is being told that the engagement of both of them can happen in June. After the Pre-Engagement Ceremonies of Akash Ambani and Shloka in Goa, the entire Ambani family was seen in the SiddhiVinayak temple in Mumbai.

मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ गोवा में नजर आए । जहां आकाश और श्लोका के प्री-इंगेजमेंट शूट में सभी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि दोनों की सगाई जून में हो सकती है। गोवा में आकाश अंबानी और श्लोका के प्री- इंगेजमेंट सेरेमनी के बाद पूरा अंबानी परिवार मुंबई में सिद्धि विनायक मंदिर में नजर आया।