बोरवेल में मिट्टी की ढांग गिरने से अंदर दबे दो किसान, एक की मौत

2018-03-24 175

One farmer died when soil collapsed inside borewell in Sambhal

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में नखासा थाना इलाके के गांव सिरसानाल निवासी किसान रामवीर और सुखराम ट्यूबवेल चलाने के लिए खेत पर गए थे। इसी बीच रामवीर बोरवेल से ईंट निकालने के लिए जैसे ही उतरा तभी ऊपर से मिटटी की ढांग गिर गयी।

मिटटी की ढांग गिरने से रामवीर नीचे दब गया जबकि सुखराम ऊपर ही था। ग्रामीणों को सूचना मिली तो उन्होंने किसानों को निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू दिया। कुछ ही देर में सुखराम को बचा लिया गया जबकि दूसरे किसान रामवीर को बचाने के लिए जेसीबी से बचाव कार्य शुरू किया गया।

घटना की सूचना पर थाना पुलिस और एसडीएम राशिद अली खां भी मौके पर पहुंच गए। इस तरह किसान को बचाने के लिए चार घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला और जब चार घंटे बाद रामवीर को निकाला गया। रामवीर को परिजन एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

Videos similaires