5 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल

2018-03-24 336

bribery video viral of lekhpal

सुल्तानपुर। ज़िले के राजस्व विभाग में भ्रष्ट्राचार ने कुछ इस तरह पैर पसार रखे हैं कि सरकार की सख्ती का भी यहां असर नहीं है। अब यहां बल्दीराय तहसील के लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा कि जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल ने ये रकम हाथों में पकड़ी है। जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो का ये मामला बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पीरो सरैया गांव से जुड़ा है। यहां के निवासी मोहम्मद जिबराइल ने अपने गाटे की जमीन के सीमांकन के लिए एसडीएम के यहां आवेदन किया था। आरोप है कि हल्का लेखपाल बिहारीलाल जब नाप-जोख करने जाने लगे तो पहले ही उन्होंने पीड़ित पक्ष को बुलवाकर सीमांकन शुल्क के नाम पर 5 हजार रूपए रिश्वत लिए।

Videos similaires