छात्रा ने कहा- सर सेल्फी क्लिक करनी है, मंच से उतर गए राहुल

2018-03-24 132

Congress president Rahul Gandhi gets off the stage, poses for a selfie with a student

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फिलहाल कर्नाटक के चुनावी दौरे पर हैं। आज उन्होंने राज्य के मैसूर में महारानी आर्ट्स कॉलेज की छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान वो मंच से नीचे उतर गए। दरअसल, एक छात्रा ने राहुल से कहा, मैं आपके साथ एक सेल्फी क्लिक करना चाहती हूं।' इस पर राहुल ने कहा- श्योर और वो मंच से नीचे उतर आए। राहुल के नीचे उतरते ही छात्राओं ने तालियां बजाईं।

Videos similaires