The crisis over Arvind Kejriwal's 20 MLAs has ended. Aap have got relief from the Delhi High Court in terms of the profit post of 20 MLAs. Delhi High Court reversed the Election Commission's decision and gave relief to them. Now this case will be heard again.
अरविंद केजरीवाल के २० विधायकों के ऊपर से संकट खत्म हो गया है । आप को २० विधायकों को लाभ का पद के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग के फैसले को पलटते हुए ये राहत दी है। अब इस मामले में फिर से सुनवाई होगी