Rat scam has been executed in the Maharashtra Legislative Assembly. Eknath Khadse has accused many sensational questions about the rat scam. Senior BJP leader and former Maharashtra minister Eknath Khadse said that the contract given to kill rat in the secretariat has been rigged and the way the work has been done must be investigated.
महाराष्ट्र विधानसभा में चूहा घोटाले को अंजाम दिया गया है। इकनाथ खडसे ने चूहे घोटाले को लेकर कई सनसनी खेज आरोप लगाए है । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने कहा कि सचिवालय में चूहे मारने के लिए दिए गए ठेके में धांधली की गई है और जिस तरह काम किया गया है उसकी जांच जरूर होनी चाहिए।