JIO को टक्कर देने के लिए Vodafone & Idea हुए एक । वनइंडिया हिंदी

2018-03-23 81

Vodafone and Idea have become one to compete with JIo. Two big telecom companies are going to merge. These companies will be united before June. These companies will be members from both sides in the management team of the newly formed company. As long as the two companies do not merge, the existing management will take over their respective assignments.

वोडाफोन और आइडिया जियो को टक्कर देने के लिए एक हो गए है। दो बड़ी टेलीकॉम कंपन्नियों का विलय होने जा रहा है । जून से पहले ये कंपन्नियां एक हो जाएंगी । इन कंपनियों के विलय से बनी नई कंपनी की मैनेजमेंट टीम में दोनों ही ओर से सदस्य होंगे। जब तक दोनों ही कंपनियों का विलय नहीं होता तब तक दोनों के मौजूदा मैनेजमेंट अपना-अपना कार्यभार संभालेंगे।

Videos similaires