क्रिकेट से लेकर कॉमेडी तक और कॉमेडी से लेकर पॉलिटिक्स तक नवोजत सिंह सिद्धू जिस भी मैदान में उतरे वहीं उन्होने चौके-छक्के लगाए अपनी लच्छेदार बातों और बड़े बड़े डॉयलॉग से सिद्धू हर किसी की पहली पसंद बन गए.सिद्धू पहले बीजेपी में थे तो कांग्रेस के खिलाफ खुले मंच से आग उगलते थे और अब वो कांग्रेस के नेता हैं तो उनकी जुबान ही बदल गई है. अब सिद्धू की जुबान से कांग्रेस और उसके नेताओं के लिए फूल बरस रहे हैं और इसीलिए सिद्धू इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.आईये आपको दिखाते हैं कि सिद्धू को मौका देखकर चौका लगाना क्या खूब आता है.