CDR मामले में नया खुलासा: क्या कंगना रानौत ने ऋतिक रोशन का कॉल डाटा निकलवाया था?

2018-03-21 4

CDR मामले में नया खुलासा हुआ है...ठाणे क्राइम ब्रांच इस बात की जांच कर रही है कि क्या कंगना रानौत ने ऋतिक रोशन का कॉल डाटा निकलवाया था...बताया जा रहा है कि कंगना ने 2016 में वकील रिजवान सिद्दीकी को ऋतिक का नंबर दिया था...उधर, ऐक्टर जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्राफ भी सीडीआर मामले में घिरती नजर आ रही हैं...यह बात सामने आई है कि आयशा ने 2014 में एक्टर साहिल खान के सीडीआर अवैध तरीके से निकलवाए... आयशा श्राफ ने साहिल खान के सीडीआर रिजवान सिद्दीकी को सौंपे और उसे वेरीफाई करने को कहा था...रिजवान के मोबाइल से यह चैट मिला है...आयशा श्राफ और साहिल खान के बीच आपसी विवाद चल रहा था, जिसके चलते अवैध तरीके से सीडीआर निकलवाए गए...इसी बीच ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी की सीडीआर निकलवाने के आरोपी रिजवान सिद्दीकी की जमानत पर आज सुनवाई होगी...

Free Traffic Exchange

Videos similaires