इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में आज पारिवारिक झगड़ो पर बात की जाएगी. कहा जाता है. घर परिवार में कई बार छोटी छोटी बातों पर मतभेद होता है रहता है कई बार यह मतभदे काफी विकराल रूप ले लेते हैं. आज गुरू में पारिवारिक कलह के बारे में बताया जाएगा. रिश्तों में कलह के लक्षण और उपाय, भाई- बहन, माता पिता से क्यों नहीं बनती ? परिवार के छोटे झगड़े कब बड़े हो जाते हैं? परिवार की लड़ाई का बच्चों पर असर?