VIDEO: मथुरा के डिग्री कॉलेज में सामूहिक नकल, किताब खोलकर लिख रहें है उत्तर

2018-03-17 191

Cheating in Degree college, video in Mathura


मथुरा। क्लासरूम में इधर-उधर घूमते और हाथों में उत्तर पुस्तिका लिए ये छात्र मथुरा के बलदेव इलाके के श्री राम चरण सिंह महाविद्यालय के हैं। यहां पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा चल रही है। यहां परीक्षाओं का किस तरह मजाक बनाया जा रहा है, ये आप देख सकते हैं। छात्र उत्तर पुस्तिका लेकर आसानी से दूसरे छात्रों के पास जा रहे हैं। इतना ही नहीं छात्र - छात्राएं किताबों को मेज पर रखकर धड़ल्ले से विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को मजाक बना रहे हैं।

महाविद्यालय की ये करतूत नाम न बताने की शर्त पर एक छात्र ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद की। मोबाइल कैमरे में कैद हुई इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि यहां परीक्षा किस तरह से चल रही है। न तो कॉलेज प्रबंधन तंत्र को इस बात का ख्याल है कि वह देश के भविष्य के साथ किस तरह खिलवाड़ कर रहे हैं, न छात्रों को कि वह इस तरह पास होकर कैसे अपना भविष्य संवारेंगे? श्रीकांत शर्मा ने नकल पर बोलते हुए कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि प्रदेश नकलविहीन बने, सपा ने यहां नकल माफिया को पैदा किया, बहन जी ने उसको पाल पोस कर बड़ा किया और कांग्रेस ने उसको हवा देने का काम किया।

Videos similaires