मौत से मजाक कर रहा था युवक, तमाशा देखते रहे लोग

2018-03-17 517

man walking over hightension line poll

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि यह युवक रेलवे लाइन के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के आसपास ऐसे घूम रहा जैसे कि जमीन पर चल रहा है। ट्रेनों को गति देने वाली बिजली के तारों से 10 फिट कोई परिंदा जब गुजरता है तो विस्फोट के साथ वह दुनिया छोड़ देता है लेकिन यह युवक पोल पर चहलकदमी कर रहा है। इस सनकी युवक का स्टंट देखकर स्टेशन पर मौजूद लोगों की सांसे थम गई। अपनी जान की परवाह ना करते हुए युवक लाईन के पोल को पार कर दूसरी तरफ सकुशल उतर भी गया। इस दौरान लोग सांस रोक कर तमाशबीन बने रहे। हालांकि घटना में वह बाल-बाल बच गया ,लेकिन उसके पोल से उतरते ही रेलवे पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। यह वीडीओ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Videos similaires