former State Minister & BJP MLA Jeetmal Khant slaps toll workers in Banswada
राजस्थान में बांसवाड़ा जिले की गढ़ी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक और पूर्व राज्यमंत्री जीतमल खांट का टोलकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। वारयल वीडियो में भाजपा विधायक एक टोलकर्मी को थप्पड़ मारते और बाल नोंचते दिख रहे हैं। यह वीडियो उदयपुर रोड पर बड़लिया के पास स्थित टोल बूथ का बताया जा रहा है। विधायक के अलावा उनके साथ के लोगों ने भी टोलकर्मी के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। यह पूरा हादसा टोलबूथ में लगे कैमरे में कैद हो गया।