यूपी के सरकारी विभाग ने जिंदा महिला को मृत घोषित कर रोकी पेंशन

2018-03-17 3

Alive woman declared dead and pension stopped in Uttar Pradesh

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग ने एक जीती-जागती महिला को अपने रिकार्ड में मृत घोषित कर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है। रायबरेली के डलमऊ तहसील के मियांटोला की निवासी अनिसुन्निशा उम्र लगभग 70 वर्ष उस समय सदमे में पड़ गई जिस समय विभाग ने उन्हें कागजों पर मार डाला। बुज़ुर्ग महिला अपनी पेंशन के लिए विभागों में अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रही है।

इस बाबत जिला समाज कल्याण अधिकारी के के सिंह ने बताया है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, अगर जिंदा महिला को मृत दिखाकर पेंशन काटी गई है तो जांच कराकर जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी, साथ ही महिला की पेंशन बहाल की जायेगी।

Videos similaires