पिता ने छीना था बस्ता, पुलिस ने बच्चों को वापस दिलाया और भिजवाया स्कूल

2018-03-16 84

UP Police helped children to continue to school in Mathura

मथुरा। यूपी के मथुरा में दो बच्चे अपनी मां के साथ थाने जाकर पिता के खिलाफ शिकायत की थी कि उन्होंने उनका बस्ता छीनकर स्कूल जाना बंद करा दिय है। अब इस मामले में मथुरा पुलिस ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। डीजीपी कार्यालय आदेश के बाद मथुरा पुलिस सक्रिय हुई और उसने आनन-फानन में बच्चों के पिता को थाने बुलाकर समझा-बुझाकर मामले को निस्तारित किया।

ये था मामला
एसपी सिटी से बस्ता वापस दिला स्कूल जाने की गुहार लगाने की खबर को वन इंडिया पर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए बच्चों को स्कूल भिजवाने के निर्देश मथुरा पुलिस को दिए। प्रशासन से मिले आदेश के बाद मथुरा पुलिस हरकत में आई और एसपी सिटी श्रवण कुमार सिंह ने बच्चों को बुलवाकर भरोसा दिलवाया कि अब वो फिर से स्कूल जाएंगे।

Videos similaires