Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has apologized to the Shiromani Akali Dal leader Bikram Singh Majithia. After which you have started fighting against Kejriwal. In this order, MP from Sangrur in Punjab and Aam Aadmi Party, i.e. your state president, Mr. Bhagwant Mann has resigned from his post.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगी । जिसके बाद आप में केजरीवाल विरोधी सुर उठने लगे है। इसी क्रम में पंजाब के संगरूर से सांसद और आम आदमी पार्टी यानि कि आप के प्रदेश अध्यक्ष पद भगवंत मान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.