A histrysheeter criminal arrested in encounter in Amroha
अमरोहा। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अमरोहा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हुए मुठभेड़ में सवा लाख का इनामी बदमाश अनवर उर्फ हटेला दबोचा गया। अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश फरार हो गया।
बदमाश अनवर के कब्जे से एक पिस्टल, एक कार्बाइन और एक चोरी की कार बरामद की गई।
अमरोहा देहात इलाके के रिंग रोड बाईपास पर अमरोहा और दिल्ली पुलिस की रात के समय बदमाशों से हुई मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश अनवर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया।
बदमाश सुपारी लेकर कई हत्याओं के मामले में वांछित था। 2017 के अक्टूबर में दिल्ली के जफराबाद और भजनपुरा इलाके में पांच-छह साथियों के साथ मिलकर उसने दो लोगों की हत्या कर दी थी। इन हत्याओं का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था।