भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पत्नी के साथ विवादों पर कई बड़े खुलासे किये हैं. महोम्मद शमी ने इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया के साथ खास बात-चीत में पत्नी हसीन जहां को पैसों की लालची करार दिया है. शमी ने कहा कि हसीन जहां को शुरू से ही मेरा परिवार पसंद नहीं था. उनका पूरा ध्यान मेरे पैसों पर ही रहा है और मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है. बता दें कि हसीन जहां के गंभीर आरोपों की शिकायत के बाद कोलकाता पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.