kannauj police arrested fake railway officer and his gang
कन्नौज। कन्नौज में एक ऐसे रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है जो रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। ठगी के इस जाल में पूरा गिरोह शामिल है जो बेरोजगार युवकों को नौकरी का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसाकर लाखों रूपये की ठगी करते थे। पुलिस ने ऐसे ही इस गिरोह के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है जिसने खुद एक करोड़ तीस लाख की ठगी करने की बात कबूली है। पुलिस ने बताया कि जिन लोगों का रूपया गया है, पकड़े गए लोगों की सम्पत्ति कुर्क करके उनका रूपया लौटाया जाएगा।