यूपी पुलिस का कारनामा, चौकी में ताले की जगह हथकड़ी लगाकर रहते हैं गायब

2018-03-13 145

Strange use of handcuff by UP Police in Mathura

मथुरा। पुलिस चौकी के दरवाजे पर ताले की जगह हथकड़ी लगे होने का यह नजारा है जनपद के शेरगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सेही का है। अपराधियों के हाथों में लगने वाली यह हथकड़ी पुलिस चौकी के दरवाजे पर ताले की जगह लगी हुई थी।

दरअसल सोमवार को झगड़े के एक मामले में गांव का ही एक शख्स अपनी शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां से सभी पुलिसकर्मी नदारद थे। वहीं चौकी के दरवाजे पर ताले की जगह हथकड़ी लगी थी। पीड़ित ने बताया कि जब कभी कोई पीड़ित चौकी पर अपनी शिकायत लेकर आता है तो यहां उन्हें कोई मिलता ही नहीं। फोन पर बात की जाती है तो कोई कहता है कि छुट्टी गए हैं तो कोई कहता है कि गश्त पर हैं।

Videos similaires