SP workers blackened poster of Naresh Agrawal in Hardoi
हरदोई। नरेश अग्रवाल ने जैसे ही अपने बेटे और भाई सहित तमाम कार्यकर्ताओं के साथ सपा का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थामा तो नरेश समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नरेश अग्रवाल और नितिन अग्रवाल के पोस्टरों पर कालिख़ पोतने के साथ-साथ उनको फाड़ भी डाला। इसके बाद जिलाध्यक्ष शराफत अली के नरेश के प्रति बिगड़े बोल पार्टी कार्यालय पर गूंजते रहे।
नरेश अग्रवाल से सपाइयों की नाराजगी
नाराज सपा कार्यकर्ता ने कहा कि नरेश अग्रवाल सत्ता में रहे, राज्यसभा सांसद रहे, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए, उनके बेटे को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। अगर उनको राज्यसभा का टिकट नहीं दिया गया तो इतनी जल्दी फैसला नहीं लेना चाहिए था। हरदोई में सपा के जिलाध्यक्ष शराफत अली ने कहा कि नरेश अग्रवाल के भाजपा में जाने से पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।