France President Macron and Modi are on a tour to Varanasi. Both leaders will participate in many programs. Along with this, boating will also be done in the Ganges. According to the district administration, Prime Minister Narendra Modi will spend 6 hours in his parliamentary constituency. Given the tour of both the leaders, strict security arrangements have been made and the whole city is decorated.
फ्रांस राष्ट्रपति मैक्रों और मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं. दोनों नेता कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही गंगा में नौका विहार भी करेंगे. जिला प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 6 घंटे व्यतीत करेंगे. दोनों नेताओं के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पूरे शहर को सजाया गया है.