प्रेमिका संग बेटा हुआ फरार, बेइज्जती के शिकार बाप ट्रेन से कटा

2018-03-12 233

After son fled with girl, a father jumped before train in Mainpuri

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में 50 वर्षीय रामनरेश राजमिस्त्री के काम करते थे। रामनरेश का बेटा पिछले दिनों से एक लड़की को भाग ले गया था। परिजनों ने समझा-बुझाकर लड़के को घर बुला लिया था और लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया था। इसके कुछ दिनों बाद फिर रामनरेश का बेटा उसी लड़की को लेकर फरार हो गया।

लड़की पक्ष के लोग आये दिन रामनरेश के घर आकर गाली-गलौज और बेइज्जत किया करते थे जिसके बाद से रामनरेश बेहद परेशान रहने लगे थे और काम पर भी जाना छोड़ दिया था। घर से सब्जी लेने निकले रामनरेश ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले पर जांच-पड़ताल में जुट गई है।

Videos similaires