Mirzapur Solar Energy Plant से प्रतिदिन बनेगी 5 lakh Unit बिजली; Important facts । वनइंडिया हिंदी

2018-03-12 2

In Mizraour of Uttar Pradesh, a 75 MW Solar Energy Plant has been installed in collaboration with France. France's President Immanuel Macron, who is on a three-day visit to India, will inaugurate it with Prime Minister Narendra Modi. This solar plant has 3,18, 650 solar plates. Every solar plate will create 315 watt power. The plant has been built in 18 months at a cost of Rs 650 crore.

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के दादर कला गांव में फ्रांस के सहयोग से 75 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्लांट लगाया गया है। तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इस सोलर प्लांट में 3,18, 650 सोलर प्लेट्स हैं। हर सोलर प्लेट 315 वाट बिजली बनाएगी। 650 करोड़ रुपए की लागत से 382 एकड़ में यह प्लांट 18 महीने में बना।