Abraham Lincoln Biography In Hindi / अब्राहम लिंकन जीवनी
हम लिंकन ने 1832 मे वकालत शुरु की. वकालत के साथ साथ उन्होंने राजकारण मे रुची लेने मे शुरवात की. 1832, 1840 मे इलिनॉईस राज्य के प्रतिनिधी स्थान पर वो चुनकर आये. आगे 1847 – 49 इस समय मे उन्होंने अमेरिकन कॉंग्रेस मे काम किया. लेकीन उसके बाद उन्होंने फिर से अमेरिकन कॉग्रेस के चुनाव मे हिस्सा नही लिया. पर नसीब को ये मंजूर नहीं था धीरे-धीरे अब्राहम लिंकन वापीस राजनीती मे खीचे चले गये. इसके पीछे दो महत्वपूर्ण घटनाये थी.एक वाड्मयीन और दुसरी राजकीय.
1840 के आसपास गुलामगिरी का समर्थन करनेवाले और गुलामगिरी का धिक्कार करनेवाले राज्य. ऐसा साफ विभाजन अमेरिका मे होने लगा था. कान्यासनेस्ब्रास्का कानून के अनुसार इन राज्यो के लोगोंको गुलाम रखनेकी छुट मिलने वाली थी. इसके वजह से अब्राहम लिंकन इनकी निंद उड गयी. इस कानुन के खिलाफ उन्होंने बहोत से भाषण किये. इसी दरम्यान लिंकन इनको खुद के सामर्थ्य का अंदाज आया और उसके बाद लिंकन इन्होंने राजनीती मे कभी भी पीछे मुडकर नहीं देखा.