Horror story of Maharashtra Palghar factory fire huge number of people injured many dead
महाराष्ट्र में मुंबई के करीब बोइसर में दवा कंपनी के प्लांट में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इस आग में कई 15 लोगों के घायल होने की खबर है जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। शुरुआत जानकारी के अनुसार केमिकल प्लांट में आग लगने से 200 लीटर के 25 ड्रम में धमाका हुआ, जिसमे केमिकल रखा हुआ था। यह घटना रात तकरीबन 11.15 हुई । घटना के बाद मौके पर तमाम दमकल की गाड़ियां पहुंची और इसपर काबू करने की कोशिश की।