Youth shot in firing at Sultanpur
सुल्तानपुर। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर हर्ष फायरिंग की घटनायें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र का है। यहां एक विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद शादी समारोह में मातम फैल गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हर्ष फायरिंग करने वालों की तलाश में जुट गयी है।