चॉकलेट चोरी करते हुए CCTV में कैद, वीडियो वायरल होने के बाद मौत के लगाया गले

2018-03-07 471

Video of the theft thrived on social media after being viral

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक युवक ने मौत को गले लगा लिया। युवक ने शमशान घाट में जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसका वीडियो जानबूझ कर व्हाट्स ऐप ग्रुप पर वायरल किया गया, जिसके बाद आहत होकर उसने सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार, मामला खेड़ तहसील के दांडे गांव का है। सुसाइड करने वाले शख्स का नाम विट्ठल बारने (45) है। विट्ठल बारने पर एक शॉप से चॉकलेट चुराने का आरोप लगा था।

Videos similaires