Meghalaya के Chief Minister बने Conrad Sangma । वनइंडिया हिंदी

2018-03-06 63

National Peoples Party (NPP) chief Conrad Sangma has taken oath as the 12th Chief Minister of Meghalaya. BJP president Amit Shah and Home Minister Rajnath Singh were also present at the swearing-in ceremony. Governor Ganga Prasad administered the oath of office and secrecy. Apart from CM Sangma, 6 other MLAs were also sworn in as ministers.

नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) प्रमुख कोनराड संगमा ने मेघालय के 12वें मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ले ली है। शपथग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे । सीएम को राज्यपाल गंगा प्रसाद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीएम संगमा के अलावा 6 अन्य विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

Free Traffic Exchange