bareilly daughter killed his father with help of her mother and boyfried
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करता हुआ एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बरेली में एक अधेड़ की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि वह अपनी बेटी के अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था। अधेड़ की लाश
एक महीने बाद सड़ी-गली हालत में जंगल से बरामद हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक जिसकी हत्या हुई है उस शख्स का नाम महेंद्र बताया जा रहा है। महेंद्र बरेली के शीशगढ़ के गोकुलपुर गांव में रहते थे और अपना क्लिनिक चलाते थे। महेंद्र बीती 28 जनवरी से लापता थे और तीन फरवरी को उनकी पत्नी ने शीशगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। मृतक महेंद्र के भाई श्यामलाल का आरोप है की उनके भाई का कत्ल महेंद्र की पत्नी, उसकी बेटी और बेटी के आशिक ने मिलकर की है।