चीन ने अपने रक्षा बजट में बढोतरी की है | वो सरहदों पर अपनी सेना को और मजबूत करना चाहता है, जाहिर है चीन अपनी सैन्य ताकत को मजबूत कर भारत पर भी दबाव बढाने की कोशिश करेगा लेकिन भारत ने चीन और पाकिस्तान दोनों का इलाज ढूंढ लिया है | मोदी सरकार ऐसा अचूक हथियार लाने जा रही है जो हवा में ही दुश्मन की कब्र खोद देगा |