रेप के आरोपी व मुख्यमंत्री योगी के करीबी नेता की IAS अधिकारी ने उतारी आरती

2018-03-05 210

IAS officer performed Aarti of a politician swami chinmayanand in Shahjahanpur

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी नेता की दो बड़े अधिकारियों ने एक निजी कार्यक्रम मे आरती उतारी है। आरती उतारने का मामला नेता जी के जन्म दिन का है। उनके जन्म दिन पर डीएम से लेकर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम मे कई नेता और उद्योगपति भी मौजूद थे। आरती उतारने का मामला दर्जनों लोगो के सामने का है। हालांकि जिस वक्त एक आईएएस और एक वरिष्ठ पीसीएस ने नेता जी के जन्मदिन पर उनकी आरती उतारी उस वक्त उनका लोग वीडियो भी बना रहे थे। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला प्रशासन की काफी फजीहत हो रही है। आपको बता दें ये वही नेता है जिनके ऊपर रेप का आरोप भी लग चुका है।

Videos similaires