A shoe businessman beaten by policemen in Kanpur
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सिपाहियों ने नशेबाज जूता कारोबारी की लाठियों से जानकर पिटाई की। सिपाहियों ने इतना पीटा की उसे गंभीर चोटें भी आईं लेकिन पुलिस ने उसे धारा 34 की कार्रवाई करने के बाद छोड़ दिया। उसकी पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है।
बर्रा के हेमंत नगर में रहने वाले गौरव धाकड़ जूता कारोबारी है। किदवई नगर थाने के सिविल ड्रेस में सिपाहियों ने जमकर लाठी भांजी। इसके बाद थाने के अन्दर ले जाकर उसे लात-घूंसे से पीटा। इस पिटाई में कारोबारी के पैर, नाक व सिर पर चोटें आई हैं। पुलिस दफा 34 में गौरव धाकड़ पर कार्रवाई करने के बाद छोड़ दिया।