Nagaland assembly election 2018: BJP candidate throws money on balcony after winning election.
नई दिल्ली। नागालैंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद एक बीजेपी उम्मीदवार के कथित तौर पर नोट उड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बीजेपी नेता पर अपने घर की बालकनी से कथित तौर पर नोट उड़ाने के आरोप लगे हैं। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि उड़ाए जा रहे नोटों को उठाने के लिए लोगों में होड़ सी मच गई। पूरा मामला जुन्हेबोटो जिले के सुरुहुतो तहसील का है, जहां बीजेपी उम्मीदवार एच खेहोवी ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कथित तौर पर उनके नोट उड़ाने का वीडियो सामने आया, जो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है।