चीन लगातार हिन्दुस्तान की सीमा पर दबाव बढाने की कोशिश करता है. रक्षा बजट में बढ़ोतरी करने का उसका मकसद भी एशिया में अपना प्रभाव बढ़ाना ही है. ऐसे में हमारी सेना हर मोर्चे पर डटकर खड़ी रह सके इसके लिए तैयारी पुख्ता होनी चाहिए. उसी की कोशिश है रूस के साथ 39 हजार करोड़ की ये डिफेंस डील. जिसके इस साल हकीकत में बदलने की उम्मीद है. आखिर रूस से मिलने वाली एस 400 मिसाइल कैसे दुश्मन के छक्के छुड़ाती है. कैसे ये काल बनकर दुश्मन के टार्गेट पर टूटती है.