ऋषि कपूर करते थे श्रीदेवी और बोनी कपूर की जासूसी

2018-03-02 1

श्रीदेवी और बोनी कपूर की लव स्टोरी किसी फेयरी टेल से कम नहीं। ये लव स्टोरी जितनी खामोशी से शुरू हुई उतनी ही खामोशी से आगे भी बढ़ती रही। लम्बे अरसे तक इस लव स्टोरी की भनक किसी को नहीं लगी. ये ऋषि कपूर थे जिन्हें सबसे पहले इस प्रेम कहानी का आभास हुआ। मामले की तह तक जाने के लिए उन्होंने श्रीदेवी और बोनी कपूर की जासूसी शुरू कर दी.