रेलिंग तोड़ नीचे गिरी शराब से भरी कार, होली से पहले लोगों ने लूटा

2018-03-01 194

Car fell from express way, public looted wine in Kannauj


कन्नौज। गुरुवार के तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना क्षेत्र के पलटेपुर्वा गांव के सामने आगरा से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। कार एक्सप्रेस-वे की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर पड़ी। इसमें कार सवार दो लोगों के घायल होने की आशंका है। कार के आगे वाली दोनों सीटों पर खून लगा मिला है। दोनों घायल कार को छोड़कर मौके से भाग निकले। कार पर मिली शराब पेटियों से फिर एक्सप्रेस-वे के माध्यम से तस्करी की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने काफी शराब लूट ली। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस कुछ पेटियां ही बरामद कर सकी। पुलिस ने शराब की बोतलों को जब्त कर कार थाने में खड़ी करा दी है। देर शाम तक कार की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कार में तीन नंबर प्लेटें भी मिली हैं। इनमें अलग-अलग प्रांतों के नंबर लिखे हैं। पुलिस अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है। जल्द कार मालिक व चालक का पता लगाकर कार्रवाई होगी। शराब हरियाणा की है। मामले में दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Videos similaires