Sridevi को अंतिम यात्रा से पहले तिरंगे में लपेटकर दिया Guard of honor । Boldsky

2018-02-28 16

Sridevi has left for her last journey. Prior to the last visit, Sridevi was given a state honor, ie Guard of Honor. Lady superstar Shri Devi has passed out on her last trip with state honors. After that Sridevi was draped in a tricolor, after which the journey went forward.

श्रीदेवी अपनी अंतिम यात्रा पर निकल पड़ी है । अंतिम यात्रा से पहले श्रीदेवी को राजकीय सम्मान यानी गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया । राजकीय सम्मान के साथ अपनी अंतिम यात्रा पर लेडी सुपर स्टार श्री देवी निकल पड़ी है। श्रीदेवी को तिरंगे में लिपेटा गया जिसके बाद ये यात्रा आगे बढ़ी।