अलग-अलग संप्रदाय के दो पक्षों में फायरिंग, एक की मौके पर मौत

2018-02-28 409

Agra two different communities gangs open fire to each other one died in uttar pradesh.

मेरठ के देहलीगेट क्षेत्र मे उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उधर, मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के चलते क्षेत्र में संप्रदायिक तनाव के हालात बने हैं। इसके मद्देनजर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वाहन चोरों के माफिया हाजी गल्ला के पुत्र शादाब का पटेल नगर निवासी अरमान से विवाद चल रहा है। मंगलवार की शाम शादाब व अरमान पक्ष के बीच पटेल नगर में मारपीट व फायरिंग शुरू हो गई। इसी बीच वहां से गुजर रहे टीपी नगर शिवपुरम निवासी अजय उर्फ रिंकू की गोली लगने से मौत हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों ने घंटाघर पर जाम लगाकर हंगामा कर दिया।

Videos similaires