hindu organization beat the two people taking the cow in meerut
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं की गुंडई देखने को मिली है। टीपी नगर थाना इलाके में मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब यहां से गुजर रहे एक टैम्पो गाडी में भैंसो के साथ-साथ प्रतिबंधित पशु ले जा रहे दो लोगों को कथित हिन्दू संगठन ने रोक लिया। संगठन के लोगों ने पशु तस्करी का आरोप लगा सरेराह दो लोगों की पिटाई कर दी।